Spread the love

RBI New Rule On CIBIL Score: अगर आप पहली बार लोन लेने जा रहे हैं और कम या ना के बराबर CIBIL स्कोर की वजह से परेशान हैं, तो अब चिंता छोड़ दीजिए। वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि बैंक सिर्फ कम क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री न होने के आधार पर आपका आवेदन खारिज नहीं कर सकते। यह बदलाव लाखों युवाओं और नए उधारकर्ताओं के लिए राहत की खबर है।

RBI का नया मास्टर डायरेक्शन

6 जनवरी 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक मास्टर डायरेक्शन जारी किया है। इसमें बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे केवल क्रेडिट हिस्ट्री न होने की वजह से किसी भी ग्राहक का लोन रिजेक्ट न करें। खासकर उन लोगों के लिए यह नियम बेहद अहम है, जो पहली बार लोन लेने की सोच रहे हैं।

बिना जांचे लोन नहीं मिलेगा

हालांकि इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि बैंक बिना जांच-पड़ताल के लोन पास कर देंगे। बैंक अब भी आपकी वित्तीय स्थिति, आय, लोन चुकाने की क्षमता और अन्य फैक्टर्स को परखेंगे। इसमें क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (CIR), पिछले लोन का भुगतान रिकॉर्ड, किसी तरह का डिफॉल्ट या सेटलमेंट हिस्ट्री भी शामिल रहेगी।

क्रेडिट रिपोर्ट से जुड़ा नया नियम

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि आरबीआई के नियमों के मुताबिक, क्रेडिट रिपोर्ट लेने की अधिकतम फीस ₹100 तक ही होगी। साथ ही हर व्यक्ति को साल में एक बार पूरी क्रेडिट रिपोर्ट और स्कोर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में मुफ्त मिल सकता है। यह सुविधा तभी उपलब्ध होगी जब व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री मौजूद हो।

CIBIL और अन्य कंपनियों की भूमिका

सरकार ने साफ किया है कि CIBIL को बंद करने की कोई योजना नहीं है। सिबिल और बाकी क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां आगे भी आरबीआई की निगरानी में काम करती रहेंगी। ये कंपनियां ग्राहकों की क्रेडिट हिस्ट्री बनाएंगी और बैंकों को रिपोर्ट उपलब्ध कराती रहेंगी।

किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?

इस नए नियम से खासतौर पर युवाओं, नौकरीपेशा लोगों और छोटे कारोबारियों को फायदा मिलेगा। जो लोग पहली बार होम लोन, पर्सनल लोन या बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, उन्हें अब केवल क्रेडिट स्कोर न होने के कारण रिजेक्शन का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह कदम लोन सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी और समावेशी बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल जनसाधारण के लिए है। किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले आधिकारिक नियम और शर्तें जरूर पढ़ें।