

ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर
अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल पर प्रशासनिक अधिकारियो की टीम ने की जांच.
बांसी स्थित धनवंतरी हॉस्पिटल एवं अपोलो हॉस्पिटल पर मारा छापा…किया सील.

सीएमओ डॉ रजत कुमार चौरसिया व प्रशासन की संयुक्त टीम को धन्वंतरी हॉस्पिटल के संचालक नहीं दिखा सके जरूरी दस्तावेज, अस्पताल संचालन करने पर लगाई रोक. मरीजों को किया स्थानंतरित.

डिप्टी सीएमओ शेषभान गौतम व नायब तहसीलदार माधुर्य यादव , सीएचसी बसंतपुर अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार चौधरी व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सियारपार स्थित अपोलो हॉस्पिटल पर मारा छापा.

बिना रिन्यूवल, रजिस्ट्रेशन के संचालित अपोलो हॉस्पिटल के संचालन पर लगाई रोक. अल्ट्रासाउंड व ओपीडी कक्ष को टीम ने किया सील l
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की जिसमें धन्वंतरि और अपोलो हास्पिटल के संचालन पर रोक लगा दी।

सीएमओ डॉ रजत कुमार चौरसिया व प्रशासन की संयुक्त टीम को धन्वंतरी हॉस्पिटल के संचालक जरूरी दस्तावेज नही दिखा सके जिसपर कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस चस्पा कर अस्पताल संचालन पर रोक लगा दी गई वहीं डिप्टी सीएमओ शेषभान गौतम व नायब तहसीलदार माधुर्य यादव , सीएचसी बसंतपुर अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार चौधरी व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सियारपार स्थित अपोलो हॉस्पिटल पर भी छापा मारा जहां बिना रिन्यूवल, रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल के संचालन पर लगाई रोक लगाते हुए अल्ट्रासाउंड व ओपीडी कक्ष को सील कर नोटिस चस्पा किया गया ।

इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजो को एम्बुलेंस के द्वारा सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।