

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की संभागीय बैठक संपन्न

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की संभागीय बैठक आयोजित की जा रही है इसी क्रम में पन्ना जिले की सिमरिया तहसील में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पन्ना जिला इकाई द्वारा संभागीय बैठक का आयोजन शिखर गार्डन में किया गया उपरोक्त बैठक प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदोरिया के निर्देशन में एवं संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता तथा पन्ना जिला इकाई के जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव की नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि रूप में संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष साथी रामकिशोर अग्रवाल एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र पांडे एवं संभागीय महासचिव साथी प्रतीक खरे तथा संभागीय उपाध्यक्ष भरत चौरसिया एवं संभागीय श्याम तिवारी उपाध्यक्ष सहित अन्य संभागीय पदाधिकारी की रही बैठक में करीब आधा सैकड़ा पत्रकार साथीयों की उपस्थिति रही वहीं बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना पत्रकारों के हितों व समस्याओं का समाधान करना है जिसे लेकर प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया जी के निर्देशन में संगठनात्मक सक्रियता के लिए इस तरह की बैठके संपूर्ण मध्य प्रदेश में संपन्न हो रही है |

कल 15 जून को पन्ना जिले की सिमरिया तहसील आयोजित उपरोक्त बैठक में प्रत्येक तहसील से पहुंचे पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें बैठक में मंचासीन मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष राम किशोर अग्रवाल विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा संगठन है कि जिसमें सबसे अधिक पत्रकार साथियों की सदस्यता है एवं यह संगठन पत्रकारों के हित में हर लड़ाई लड़ता है वही यह बैठक पत्रकारों की समस्याओं को लेकर की जा रहे हैं जो समस्या पत्रकारों की हमारे आदरणीय प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया जी 29 जून को रतलाम में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सम्मेलन में मध्य प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे |

वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे मचासीन संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा हमारे संगठन द्वारा प्रतिवर्ष मजदूर दिवस को पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एक साथ ज्ञापन दिए जाते हैं उन्होंने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ निरंतर मजबूती से कार्य कर रहा है और पत्रकारों के हितों हमेशा आगे रहता है |

विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे मंचासीन संभागीय महासचिव प्रतीक खरे ने कहा कि इस तरह की बैठकों के लिए हमारे प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा संभाग इकाइयों को निर्देशित किया गया है तथा निरंतर इस तरह की बैठकर पूरे संभाग स्तर पर की जा रही है उन्होंने कहा यह कदम हमारी प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया दद्दा जी ने पत्रकारों के बीच एक जुटता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया बैठक की शुरुआत मां सरस्वती को वंदना कर की गई इस अवसर पर मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत द्वारा किया गया संभागीय बैठक में संगठन की मजबूती और पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गई गया |

उपरोक्त बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव के अलावा संभागीय उपाध्यक्ष श्याम तिवारी,संभागीय सचिव आलोक मोदी,संभागीय सदस्यों शमी मोहम्मद संभागीय कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेंद्र प्रताप सिंह तहसील इकाइयों से राजेंद्र खटीक अध्यक्ष पवई तहसील इकाई,अजय विश्वकर्मा अध्यक्ष शाहनगर, लखन साहू अध्यक्ष रैपुरा, संदीप चतुर्वेदी अध्यक्ष अमानगंज,के अलावा जिला पदाधिकारियों तहसील पदाधिकारियों सहित तहसील सिमरिया के साथ विभिन्न तहसीलों के सदस्य शामिल हुए वहीं सभी का आभार पुष्पेंद्र प्रताप सिंह संभागीय कार्यकारिणी सदस्य द्वारा किया गया |

✍️संवाददाता नवोदय टीवी सुरेंद्र पाण्डेय पवई की रिपोर्ट